आरसी जारी होने पर भी, बिल्डरो से रिकवरी करने में असमर्थ प्रशासन

गौतम बुध नगर : जिले का प्रशासन बिल्डरों के सामने इतना मजबूर है कि सैकड़ो मामलो में बिल्डर के खिलाफ जारी आरसी (रिकवरी सर्टिफिकेट) पर दादरी तहसील प्रशासन रकम की वसूली नहीं कर सका है। फ्लैट खरीदार ने रेरा में दोबारा शिकायत देकर बिल्डर से रकम वसूली कराने की मांग की है। रेरा के अधिकारिओ जब इस सम्बंद में बात कि तो उन्होंने कहा कि रिकवरी करना जिला प्रशासन का काम है. हम तो केवल निर्देश दे सकते है ।


बिल्डर के रवैये से हताश होकर कई निवेशको ने उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण रेरा में शिकायत देकर बिल्डर से रकम वापस दिलाने की मांग की। उनकी शिकायत पर सुनवाई के बाद रेरा ने  बिल्डर के खिलाफ आदेश जारी करते हुए पीड़ित की रकम वापस करने का आदेश दिया। रेरा के आदेश पर बिल्डर ने उनकी रकम वापस नहीं की तो रेरा ने अगस्त 2019 में बिल्डर के खिलाफ आरसी जारी की। इसके बावजूद प्रशासन बिल्डर से पीड़ित की रकम वसूल करने में नाकाम रहा है।


गौर तलब है कि ऐसे कई दर्जन मामले है जिन में बिल्डर के खिलाफ आरसी जारी हो चुकी है लेकिन जिला प्रशासन ने महीनो तक कुछ नहीं किया। कुछ लोगो ने इस बारे में कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारी बिल्डरो से मिली भगत कर अपनी जेबे भर लेते है और उनपर कोई कार्यवाही नहीं करते। पहले से ही लूट चुके निवेशको में इसके बाद इतनी हिम्मत भी नहीं होती कि अपनी फरयाद किसी और के पास लेकर जाये। ऐसे में अगर रेरा के निर्देश व् रिकवरी सर्टिफिकेट जारी होने के बावजूद जिला प्रशासन कोई ठोस कार्यवाही नहीं करता है तो रेरा के गठन करने का ओचित्या ही खत्म हो जाता है, उचित तो यह होगा कि रेरा नाम की दूकान बंद कर दी जाये।